नई दिल्ली, जुलाई 11, 2016: आतंकवाद की नयी बिसात लिख रहा है इस्लामिक स्टेट (आईएस), अब यहाँ बलात्कार के वक़्त हँसी मज़ाक करके औरत के चीखने चिल्लाने की आवाज़ें सुनी जाती हैं|
हाल हे में एक दिल-दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी आपस में हँसी मज़ाक कर रहे हैं जबकि उनका मित्र एक चीखती महिला के साथ पास ही के कमरे में बलात्कार कर रहा है| ये आतंकवादी अपने उस आतंकवादी मित्र के उतरे हुए कपड़ों पर मज़ाक कर रहे हैं|
ये पूरा का पूरा वीडियो पेशमर्गा नाम के इस्लामिक स्टेट के विरोधी संगठन ने जारी किया है और ये इन्हीं हँसी मज़ाक करने वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों में से उसके हाथों मारे गये एक आतंकी का है|
वीडियो यहाँ देखें:
Daesh fooling around w his friends clothes who's raping a woman in another room. Footage found on dead daesh phonepic.twitter.com/rDgDLjlgEs
— Rojava (@AzadiRojava) July 5, 2016
इस आईएस के आतंकी को पेशमर्गा ने शिरक़त मोसूल में मारा गिराया था| इस्लामिक स्टेट बलात्कार को जायज़ बताता है और उसने बलात्कार करने के नियम भी हाल ही में जारी किए थे|
इस्लामिक स्टेट की नज़र में एक पकड़ी गयी औरत की इसी ज़्यादा कोई कीमत नहीं है| यहाँ खुले आम यज़िडी लड़कियाँ जो की कुछ साल भर की हैं, तक खुले आम मंडियों में बेची जाती हैं| यहाँ के हालत बेहद खराब हैं पर तब भी आईएस के खिलाफ कोई भी देश कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जबकि इसकी पहुँच की गूँज ढाका से लेकर सौदी अरेबिया तक पहुँच रही है|
आतंकवादी बुरहान वानी के समर्थकों से लेकर भारत में रहने वाले कई लोगों ने आईएस के समर्थन बयानबाज़ी की है| कश्मीर से लेकर केरला तक इसके समर्थन में कई मुखर आवाज़ें हैं|
सवाल ये है की जो भारत से इस्लामिक स्टेट के आतंकी बनने को जा रहे हैं, क्या ये बात उनको नहीं पता? या वो इसी के लिए उनके साथ जाना चाहते हैं?
सवाल थोड़ा सख़्त है, पर अब ये सवाल पूछने का समय आ चुका है|