हज सब्सिडी खत्म होने पर कई प्रतिक्रियायें आ रही हैं| सपा नेता आज़म ख़ान इस निर्णय पर तंज़ कसा|आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए वो बोले की उन्होंने कहा कि देश का खजाना सिर्फ हाजियों की वजह से ही लूटा जा रहा था!
आजम खान रामपुर में बोले की ये तो देर से लिया गया फैसला है| जो देश के खजाने का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उन हाजियों से होना चाहिए, जो हज कर चुके हैं|
वो बोले की ‘चाहे जो हो जाये मोदी जी को वोट मिलना चाहिए|
शाहरुख ख़ान को फिर अमरीका के हवाई अड्डे पर रोका गया!
उन्होंने कहा कि तीन तलाक, हज हाउस पर रंग, जीएसटी, नोटबन्दी, कौन हज पर जाएगा कौन नहीं, गोरखपुर में बच्चों की मौत, इन सवालों को दबाने के लिए सब कुछ हो रहा है|
आजम खान ने ये भी कहा की बीजेपी तो अब हिंदुओं को आपस में बांट रही है|
पर साथ ही बोले कि हमें कोई शिकायत नहीं है, बहुत अच्छा कदम है, इसका स्वागत करना चाहिए|
ख़्यबेर पख़्तूनख़्वा के सिख समाज पर इस्लाम क़बूल करने का दबाव
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की वो तो 2006 से कह रहे थे की हज सब्सिडी का पैसा मुस्लिम लड़कियों और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च होना चाहिए| मोदी सरकार को इसका श्रेय ना देते हुए उन्होने कहा की ज़्यादा बाजा बजाने की ज़रूरत नही है, 2012 में सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट आ चुका था|
I've been saying since 2006 that this Haj subsidy money should be used for education of Muslim children, especially girls. Zyaada baaja bajane ki zarurat nahi hai, 2012 mein Supreme Court ka judgement aa chuka tha: Asaduddin Owaisi on withdrawl of Haj subsidy pic.twitter.com/bTTpvUiMIz
— ANI (@ANI) January 16, 2018
कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ”केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी को तय समय से चार साल पहले ही खत्म कर दिया है, हमें इससे कोई परेशानी नहीं है| सुप्रीम कोर्ट के पहले आदेश को केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है… मुझे उम्मीद है कि जजमेंट के दूसरे पार्ट को भी केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द लागू किया जाएगा| यह स्पष्ट है कि सब्सिडी से हाजियों का कोई फायदा नहीं हुआ है, एयरलाइंस फायदा जरूर हुआ है|
Govt withdrew Haj subsidy 4 yrs before date prescribed by SC, we don't have any issue. 1st part of SC judgement implemented by GOI, I am sure 2nd part of the judgement will also be implemented. Let it be clear that Hajis are not benefited by subsidy,airlines are: GN Azad,Congress pic.twitter.com/SlQ4ifOZgr
— ANI (@ANI) January 16, 2018
विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख नेता प्रवीण तोगड़िया ने भारत सरकार द्वारा हज सब्सिडी ख़त्म करने का स्वागत किया|
उन्होने कहा की हज सब्सिडी पर फ़ैसला देर आए, दुरुस्त आए वाला है और हिंदुओं के दबाव में किया गया है|
एक ब्यान में उन्होने कहा:
सरकार ने हज़ सब्सिडी कैंसिल की, अभिनन्दन, स्वागत। देर आएँ,दुरुस्त आएँ। हिंदुओं के दबाव में लिया यह कदम अब राम मंदिर और गोहत्याबंदी कानून इसी सत्र में बनाकर आगे जाएगा, ऐसी आशा।
हज सब्सिडी के बचे रुपयों से कुछ हिंदू बच्चियों की शिक्षा तो हो।
सरकारने हज़ सब्सिडी कैंसिल की,अभिनन्दन, स्वागत। देर आएँ,दुरुस्त आएँ। हिंदुओं के दबाव में लिया यह कदम अब राम मंदिर और गोहत्याबंदी कानून इसी सत्र में बनाकर आगे जाएगा,ऐसी आशा।हज़ के बचे रुपियोंसे कुछ हिंदू बच्चियों की शिक्षा तो हो।
— Dr Pravin Togadia (@DrPravinTogadia) January 16, 2018
सरकार ने कहा था की हज के रुपयों से मुस्लिम बच्चियों की शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी|